गीता भारतीय धर्म-दर्शन व समाज की अमूल्य धरोहर : उपायुक्त
झज्जर, उपायुक्त सोनल गोयल ने गीता महोत्सव 2018 की जिलावासियों को बधाई देते हुए कार्यक्रम में पहुंचे अतिथिगण, स्कूली बच्चों व कलाकारों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में आज दुनिया भर में गीता के श्लोक गूंज रहे हैं। खण्ड व जिला स्तर पर गीता महोत्सव आयोजन करने से समाज में अच्छे संस्कार पैदा हो रहे है।
उन्होंने कार्यक्रम में लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रदर्शनी में सभी विभागों व संस्थाओं ने बेहद उपयोगी जानकारी मिल रही है। ऐसे में प्रदर्शनी के हर स्टाल पर अवश्य जाए तथा जो जानकारी यहां मिल रही है उसका आगे प्रसार करें। उन्होंने गीता को भारतीय धर्म दर्शन व समाज की धरोहर मानते हुए कहा कि स्कूली बच्चों के लिए भी गीता का ज्ञान बेहद आवश्यक है। कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी अतिथिगण को जिला प्रशासन की आयोजन समिति की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
इस अवसर पर एसडीएम झज्जर विजय सिंह, सीटीएम अश्विनी कुमार, सीईओ जिला परिषद शिखा, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के उपनिदेशक नीरज कुमार, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक रोहतास सिंह, डीआईओ अमित बंसल, बीडीपीओ परमेंद्र सिंह, तहसीलदार मुख्तयार सिंह, डिप्टी डीईओ राजेश खन्ना, डीएफएससी अशोक शर्मा, जिला सांंख्यिकी अधिकारी कमल मित्तल, जिला खेल अधिकारी सत्यदेव मलिक, जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेंद्र ढिल्लो, सीडीपीओ सुनीता सभ्रवाल, सीएमजीजीए तान्या शर्मा, रोड सेफ्टी एसोसिएट गोपाला धवन, एआईपीआरओ झज्जर सतीश कमार, एआईपीआरओ बहादुरगढ़ दिनेश कुमार व एआईपीआरओ बेरी बिजेंद्र कुमार, जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा, बहादुरगढ़ से पार्षद पालेराम शर्मा, दिनेश शेखावत, कृष्ण चंद्र सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति शुभारंभ अवसर में भागीदार बने। मंच संचालन संजय शर्मा द्वारा किया गया।