राफेल मामले में कांग्रेस पर एक बार फिर जेटली ने हमला बोला
अरुण जेटली ने एक बार फिर राफेल मामले में कांग्रेस पर हमला बोला है। जेटली ने राफेल मामले को जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में भेजे जाने की कांग्रेस की मांग को खारिज किया है। यही नहीं उन्होंने कांग्रेस को ‘बैड लूजर्स’ बताया है। उन्होंने कहा कि जब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने क्लीन चिट दे दी है तो फिर कांग्रेस क्यों हंगामा मचा रही है।
बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन भी हंगामें की भेंट चढ़ चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बचे हुए सत्र में भी राफेल पर चर्चा करने की बजाय हंगामा करेगी। जेटली ने कहा कि कांग्रेस अपने झूठ में विफल हो गई है लेकिन वह अब नए झूठ गढ़ रही है।
अदालत स्वतंत्र, भेद-भावरहित और निष्पक्ष संवैधानिक संस्था है लेकिन कांग्रेस उस पर ही सवाल उठा रही है। उन्होंने कहा कि एक संसदीय समिति कोर्ट के नतीजों से अलग कैसे जा सकती है। जेटली ने कहा कि जिस मामले में सुप्रीम कोर्ट पहले ही अपना फैसला दे चुका है उस पर एक राजनीतिज्ञों की समिति फैसले से अलग कैसे जा सकती है।