Uncategorized

ट्रायल रन के दौरान ट्रेन पर पथराव

अपने फाइनल ट्रायल के लिए दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से आगरा कैंट स्टेशन के लिए गुरुवार सुबह निकली ट्रेन-18 पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव करने से ट्रेन के शीशे भी टूट गए।

खबर है कि ट्रेन-18 दिल्ली से आगरा के लिए दोपहर 12.15 बजे सफदरजंग से रवाना हुई थी। ट्रायल रन के दौरान ट्रेन की अधिकतम स्पीड 181 किलोमीटर प्रति घंटे रही। शुरुआती गति इसकी 180 किलोमीटर प्रति घंटे रही। एक अधिकारिक ट्वीट के मुताबिक कुछ शरारती तत्वों ने इसी दौरान ट्रेन-18 पर पथराव कर दिया।

पथराव के बाद ट्रेन पर पत्थर लगा जिससे उसकी खिड़की का कांच टूट गया। अधिकारियों ने इस पर चिंता जताई और उम्मीद की है कि आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

बता दें कि इस ट्रेन का निर्माण 100 करोड़ की लागत से आइसीएफ चेन्नई में हुआ है। यह हाल में भारत में चलने वाली सबसे तेज गति की ट्रेन है। ट्रेन में दो खास डिब्बे होंगे जिसमें 52-52 सीटें होंगी और बाकियों में 78 सीटें।

ट्रेन 18 में यात्रियों के लिए वाईफाई, जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली (इसके माध्यम से यात्री ड्राइवर से बात करे सकेंगे), मॉड्यूलर बायो वॉक्यूम टॉयलेट, एलईडी लाइटिंग, मोबाइल चार्जिग प्वाइंट और तापमान नियंत्रण प्रणाली दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *