एक साल से कूड़ेदान का कूड़ा नहीं उठाया जा रहा
वाल्मीकि नगर में सफाई बाबत चर्चा चली, वहां के स्थानीय लोगों ने पार्षद विनोद वाल्मीकि से कूड़ेदान की सफाई के बारे में बताया कि लगभग एक साल से कूड़ेदान का कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है।
जिस पर संज्ञान लेते हुए पार्षद विनोद वाल्मीकि ने बताया कि मैंने नगर परिषद् अधिकारी व कर्मचारियों को कई बार अवगत करा दिया है लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों है कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। आगे उन्होंने प्रेस को जारी ब्यान में बताया कि नगर परिषद् द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। पिछले एक साल से कूड़े का कोई उठान नहीं है।
कूड़ा कूड़ेदान में जमा होने से पशु उसमें मुंह मारते रहते है, आस-पास का क्षेत्र बदबूदार हो गया है तथा बीमारियों ने अपना घर कर लिया है। आस-पास के लोगों का रहना मुश्किल हो गया है तथा लोग बीमारियों की चपेट में आने लगे है। पार्षद विनोद वाल्मीकि ने बताया कि अगली बैठक उपायुक्त कार्यालय में एस.सी./एस.टी. की जिला कल्याण अधिकारी द्वारा ली जाएगी। वहां पर इस सफाई के मुद्दें को जोर-शोर से उठाया जाएगा।