कार के गहरी खाई में गिरने से इसमें सवार चार युवकों की मौत हो गई
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग क्षेत्र में आज तडक़े एक कार के गहरी खाई में गिरने से इसमें सवार चार युवकों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि हादसा देवी मोड़ के निकट हुआ। घटना की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल सुबह करीब साढ़े सात बजे घटनास्थल पर पहुंचा तथा हताहतों खाई से निकाल कर ऊपर लाया गया। इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनकी शिनाख्त अजय, दीपक, लोकेश और जगप्रीत के रूप में की गई है। गम्भीर रूप से घायल दो अन्य युवकों राहुल और रोहताश को यहां आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार कार सम्भत: सडक़ पर कोहरा जमा होने के कारण सडक़ से फिसल कर गहरी खाई में गिर गई। ये सभी युवक हरियाणा के फरीदाबाद के बताए जाते हैं तथा क्रिसमस और नववर्ष मनाने नारकंडा जा रहे थे। इनके परिजनों को हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है।