प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने वहां के वैज्ञानिकों से बातचीत कर अनुसंधान केंद्र के बारे में जानकारी भी ली। प्रधान मंत्री मोदी हेलीकाप्टर से भूल्लनपुर स्थित हेलीपैड पर उतरे। जहां से सड़क मार्ग से चांदपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र पहुंचे। मोदी ने यहां अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र का शुभारंभ किया।
यहां से पीएम मोदी बड़ालालपुर स्थित पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल पहुंच कर ‘एक जनपद एक उत्पाद’ परियोजना के तहत लगाई गई प्रदर्शनी में शामिल हुए। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश का ‘एक जनपद एक उत्पाद’ प्रयोग ‘मेक इन इंडिया’ का ही विस्तार है। उद्यमियों, हस्तशिल्पियों और कलाकारों को फंड की कमी ना हो, उन्हें अच्छी मशीनें औजार मिलें, उनकी सही ट्रेनिंग हो, उनके उत्पाद की सही मार्केटिंग हो, सही दाम मिल सके, इसके लिए यह योजना (एक जनपद एक उत्पाद) चलायी जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बाद 279 करोड़ रुपये कि 14 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और 12 योजनाओं का लोकार्पण किया।