पूरी दुनिया घूमने का शौक पूरा कर रहा चाय की दुकान चलाने वाले एक कपल
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियों वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में एक कपल के कई वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर छाए हुए है। यह कपल पूरी दुनिया घूमने का शौक पूरा कर रहा है। आप कोई पैसा वाला कपल सोच रहे होंगे। लेकिन नहीं आप को जानकर ताज्जुब होगा कि यह कपल युवा नहीं बल्कि 70 वर्षीय बुजुर्ग दंपति हैं। एक बात और जानकर आश्चर्य करेंगे कि कोच्चि में चाय की दुकान चलाने वाले इस दंपति विजयन और मोहना के देशभर के लोग फैन बन चुके है। हाल ही में इनके फैन की लंबी लिस्ट में उद्योगपति आनंद महिंद्रा का नाम भी जुड़ गया है। मालूम हो कि मोहना और विजयन की कोच्चि में श्री बालाजी नाम की चाय की दुकान है। इस दुकान से होने वाली आय और बैंक लोन की मदद से दोनों 20 देशों की यात्रा कर चुके हैं। इनका इरादा पूरी दुनिया घूमने की है।
आनंद ने कहा उनके जज्बे को किया सलाम
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने हाल ही में इस कपल का एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया। इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लोगों से इस दंपति को गिफ्ट देने के आइडिया के बारे में पूछा था। उनके इस विचार पर ट्विटर यूजर्स ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी। बायोकॉन इंडस्ट्री की अध्यक्ष किरन मजूमदार शॉ ने भी आनंद महिंद्रा की सोच से इत्तेफाक जताया। अपने ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने लिखा- यह दंपति बेशक फोर्ब्स रिच लिस्ट का हिस्सा नहीं है। मगर मेरे विचार से यह देश के सबसे धनी लोगों में से एक हैं। इनकी पूंजी जीवन के प्रति इनकी सोच है। उन्होंने यह भी लिखा अब जब कभी वह कोच्चि जाएंगे, तो विजयन और मोहना से जरूर मिलेंगे। इस ट्वीट के साथ आनंद ने इस दंपति का वीडियो भी पोस्ट किया है। जिसे ट्रैवेल ब्लॉगर ड्रू बिंस्की ने यूट्यूब पर पोस्ट किया था। आनंद ने एक और ट्वीट कर इस दंपति के लिए बेहतरीन गिफ्ट का सुझाव भी दिया। उन्होंने लिखा, अगर हम इनकी शादी की तारीख का पता कर इन्हें क्राउड सोर्सिंग से राशि इकट्ठा कर अगली यात्रा के लिए धन उपलब्ध करा दें, तो कैसा रहेगा? एक अन्य यूजर ने लिखा, इनकी मदद करने के लिए की जाने वाली किसी भी पहल में हिस्सा लेने के लिए मैं तैयार हूं। चाहे उनका सपना पूरा करने में सहायता हो या किसी अन्य तरह से। दूसरे यूजर ने लिखा ट्रैवेल के लिए उनका जो जज्बा है, मैं उसका मुरीद हो गया हूं। उनके लिए सबसे पहले योगदान करने वालों में मुझे भी शामिल समझें। आनंद से कुछ लोगों ने कहा किया विजयन और मोहना उनका तोहफा स्वीकार नहीं करेंगे। इस पर आनंद महिंद्रा ने लिखा, हम उन्हें बताएंगे कि यह उनकी उस सीख के लिए है, जो उन्होंने जीवन के उपहार के बारे में हम सबको दी है।