ICC अवार्ड्स में विराट कोहली ने लगाई हैट-ट्रिक
भारतीय टीम के मौजूदा समय के कप्तान विराट कोहली ने साल 2018 में शानदार प्रदर्शन किया है और र्क रिकॉर्डस अपने नाम पर किए हैं। मंगलवार यानी 22 जनवरी को आईसीसी ने विराट कोहली को कई आवॉर्ड से सम्मानित किया है।
विराट कोहली को आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर और आईसीसी मेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है। क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी क्रिकेर को तीनों फॉर्मेट के प्रतिष्ठित आवार्ड एक ही साल में मिला हो।
साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा इन सभी अवाड्र्स के ऐलान किए गए हैं। आईसीसी के इन तीनों बड़े अवार्ड लेकर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। बता दें कि आईसीसी ने विराट कोहली को क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अलावा और दो अवार्ड भी दिए हैं। पूरे क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा मौका है जब किसी एक क्रिकेटर को आईसीसी के यह तीनों बड़े अवार्ड से सम्मानित किया गया है।