प्रौद्योगिकी एवं विशेषज्ञता की खरीद के लिए 150 करोड़ रुपये का टेंडर जारी
मार्डन कोच फैक्टरी (एमसीएफ) ने वर्ष 2021 तक देश में ही पहले ‘मेक इन इंडिया’ मेट्रो कोच के निर्माण की प्रौद्योगिकी एवं विशेषज्ञता की खरीद के लिए 150 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया है। ये कोच अंतरराष्ट्रीय मानकों के होंगे।
सूत्रों ने बताया कि एमसीएफ, रायबरेली ने पिछले हफ्ते यह टेंडर जारी किया। यह टेंडर डिजाइन, विकास, विनिर्माण, परीक्षण और एल्युमीनियम के बने यात्री कोचों के रखरखाव के लिए प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण के लिए जारी किया गया है।
योजना से जुड़े सूत्रों ने बताया कि हम इस तरह के कोच उत्पादन के मार्केट का हिस्सा बनना चाहते हैं। इससे हम अपने शहरों की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगे जो लगातार यातायात विकल्पों का विस्तार कर रहे हैं। अभी इन कोच का बड़े पैमाने पर आयात किया जा रहा है। हम इन्हें बहुत कम लागत पर तैयार कर सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि टेंडर 28 फरवरी 2019 को खुलेगा और 2021 तक हम पहला कोच बनाकर पेश कर देंगे।