बेटे को चुनाव लड़ाने के लिए पूर्व सांसद नलवा ने किए गांवों के दौरे शुरू
गांव बापौली में अपने सभी कार्यकर्ताओं व साथियों से मुलाकात करते हुए पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक हरि सिंह नलवा ने कहा कि हर वर्ग भाजपा से खुश है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से पूरी जनता पूर्णतया संतुष्ट है। केंद्र व प्रदेश में एक समान विकास कार्य व बिना रिश्वत व सिफारिश के युवाओं को नौकरी मिल रही है। नलवा ने दावा किया कि समालखा विधानसभा क्षेत्र से उनका बेटा विपिन नलवा भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ेगा।
जिसको लेकर उन्होंने हल्के के सभी गांवों का दौरा शुरू कर दिया है तथा बहुत जल्द बापौली में एक विशाल रैली करेंगे। रैली में भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं सहित प्रदेश के सभी पदाधिकारी व नेता मौजूद रहेंगे।