कमांडर अभिनंदन की तस्वीर वाले पोस्टर पर निर्वाचन आयोग का बीजेपी विधायक को नोटिस
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के साथ अपनी दो तस्वीरें पोस्ट करने के लिये चुनाव आयोग ने दिल्ली के बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। निर्वाचन आयोग (ईसी) ने उन्हें तस्वीर हटाने का निर्देश दिया है और गुरुवार तक इस बारे में उन्हें जवाब देने को कहा है।
लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होने वाले हैं और यह 19 मई तक चलेगा। दिल्ली में मतदान 12 मई को होगा। सोशल मीडिया पर पोस्टर वाली तस्वीर एक मार्च को पोस्ट की गयी थी। तस्वीर में मोदी, बीजेपी प्रमुख अमित शाह, वायुसेना अधिकारी और ओम प्रकाश शर्मा नजर आ रहे हैं। ओम प्रकाश शर्मा दिल्ली विधानसभा में विश्वास नगर सीट से प्रतिनिधित्व करते हैं।
पोस्टर में लिखा है, ‘‘झुक गया है पाकिस्तान। लौट आया देश का वीर जवान। इतने कम समय में अभिनंदन की वापसी मोदीजी की बड़ी कूटनीतिक जीत है।’’ शाहदरा के जिलाधीश के. एम. महेश ने बताया, ‘‘फेसबुक पर अभिनंदन की तस्वीर वाले पोस्टर को पोस्ट करने के कारण हमने 11 मार्च को ओम प्रकाश शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया।’’