4 दिन में स्थानीय निकायों ने हटाए 60 हजार से अधिक पोस्टर, बैनर-होर्डिंग
चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ ही राजधानी में पोस्टरों, बैनर और होर्डिंग्स हटाने में एमसीडी, दिल्ली छावनी बोर्ड, एनडीएमसी की टीमें जुट गई हैं। मुख्य निर्वाचन कार्यालय को पिछले 24 घंटे के दौरान ऐसी 200 शिकायतें मिली, जिन पर कार्रवाई की जा चुकी है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली में अभी तक कुल 63449 होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर हटा दिए गए हैं। वहीं आबकारी अधिनियम के तहत कुल 137 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 44 एफआईआर आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज की जा चुकी हैं। हटाए गए होर्डिंग्स, पोस्टर और बैनर में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के फोटोग्राफ और संदेश थे, जिन्हें लागू आचार संहिता के तहत हटाया गया है।
बता दें आचार संहिता लागू होने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय की ओर से सभी सार्वजनिक स्थानों से राजनीतिक पार्टियों के विज्ञापन के होर्डिंग, बैनर और पोस्टर हटाने के निर्देश दिए गए थे। इस पर अमल करते हुए एमसीडी व अन्य निकायों की तरफ से की गई कार्रवाई में अब तक 63449 होर्डिंग, बैनर और पोस्टर हटा दिए गए हैं।