Main Story

चौकीदार सो रहे हैं, जनता को दी जा रही एक्सपायरी दवाईयां -पवन हिंदुस्तानी।

भिवानी (जतिन) शहर के किशनलाल जालान सरकारी अस्पताल में आंखों के ऑपरेशन में चिकित्सों के  लापरवाही बरतने पर आप जिलाअध्यक्ष पवन हिंदुस्तानी ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पर हमला बोलते हुए कहा कि चौकीदार सो रहे हैं सरकारी अस्पतालों में एक्सपायरी दवाईयाँ, इंजेक्शन दिए जा रहे हैं।उल्लेखनीय है कि  हाल ही में कुछ दिन पहले भिवानी के किशन लाल जालान अस्पताल में 5 दिन के अंदर 300 ऑपरेशन किये गए थे जिनमें की लगभग 40 मरीजों को पहले से ज्यादा दिक्कत होने पर रोहतक पीजीआई भर्ती करवाया गया।इस पर मरीजों ने आरोप लगाया था कि उन्हें एक्सपायरी इंजेक्शन की दवा दी गयी है।इस पर रोष जताते हुए आप जिलाध्यक्ष पवन ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज वैसे तो बड़े बड़े दावे करते हैं जबकि असलियत कुछ और है।पवन ने कहा की जिन भी मरीजों को चिकित्सों की इस लापरवाही का शिकार होना पड़ा है उन सब को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को अच्छी जगह मुफ्त इलाज करवाना चाहिए उन्होंने कहा कि अनिल विज जब खुद के इलाज के लिए विदेश जा सकते हैं इन मरीजों का भी अच्छा ईलाज करवाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *