युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मेघराज गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक
पानीपत। जिला के हलका समालखा युवा मोर्चा के सनौली मंडल व बापौली मंडल और पानीपत शहरी हलके में तहसील मंडल व उत्तरी शहरी मंडल की बैठक भाजयुमो के जिला प्रभारी सुनील वत्स व जिला अध्यक्ष मेघराज गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक के अंदर 2019 के चुनाव के मद्देनजर प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता को अपने बूथ पर काम करने पर जोर दिया गया व प्रमुख तौर पर नए वोटर से संपर्क करने के लिए कहा गया इसके लिए चाहे तो स्कूल व कॉलेजों में छोटे-छोटे कैंप के माध्यम से या अपने गली मोहल्लों में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील करने पर जोर दिया गया। वहीं जिला अध्यक्ष मेघराज गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी की 7 अप्रैल को इसराना अनाज मंडी में आयोजित रैली में प्रत्येक कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का काम करें व मुख्यमंत्री जी की के विचारों को सुने। सभी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में अब अपने बूथ पर कार्य करें। इस मौके पर
प्रदेश के युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष विधु रावल ने भी युवाओं को पार्टी के लिए बढ़चढ़ कर काम करने की अपील की। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री प्रदीप चौहान, सनौली मंडल के अध्यक्ष कमल आर्य, बापौली मंडल के अध्यक्ष कुलदीप गुर्जर, पानीपत उतरी शहरी के अध्यक्ष हर्ष बंसल, तहसील कैंप मंडल के अध्यक्ष मनदीप सिंह और उनकी पूरी टीम व जिला कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।