श्री संकट मोचन हनुमान सभा ने किया पहला खाटू श्याम बाबा का संकीर्तन आयोजन I
पानीपत (अमित जैन)
श्री संकट मोचन हनुमान सभा द्वारा शिव नगर में पहला श्री खाटू श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष प्रमोद विज,शहरी विधायिका रोहिता रेवड़ी ने शिरकत की।
वशिष्ठ अतिथि बतौर सबको रोशनी फाउंडेशन के संयोजक विकास गोयल,वार्ड 16 के पार्षद अत्तर सिंह रावल,किशनपुरा मंडल के अध्यक्ष सुनील कंसल,भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष मेघराज गुप्ता,प्रकोष्ठ अग्रवाल वैश्य समाज के शहरी अध्यक्ष सुमित मित्तल उपस्थित रहे।
संस्था द्वारा आए हुए अतिथि गणों का फूल मालाओं और मोमेंटो देकर स्वागत किया, सबको रोशनी फाउंडेशन के अध्यक्ष विकास गोयल ने सभी भक्तजनों को संबोधित करते हुए बाबा खाटू श्याम के बारे में विस्तार से बताया एवं मंगलवार को दारू,मास,प्याज का सेवन ना करने का वचन लिया।
कार्यकर्म के अंत में संस्था के प्रधान मंथन शर्मा ने सभी आए हुए भक्तजनों का धन्यवाद किया। इस मौके मुख्य रूप से सतीश शर्मा, मंथन शर्मा, चिराग कंकड़वाल, रिंकू प्रजापत, संजय राजपूत, शिवम रोजरा, ईशान गर्ग, संजय शर्मा, दिनेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।