समाज सेवा संगठन ने राहगीरो के लिये लगाया भंडारा I
पानीपत (अमित जैन).
स्थानीय संजय चौक पर समाज सेवा संगठन की ओर से राहगीरों के लिए लगाया गया विशाल भंडारा। संगठन के अध्यक्ष प्रवीन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन पिछले 11 साल से लगातार पूर्णिमा के दिन से भंडारा लगाता आ रहा है। और आज सयोंग से 15अगस्त,रक्षाबंधन के शुभ अवसर होने के साथ-साथ पूर्णिमा की वजह यह भंडारा लगाया गया।
संगठन उपाध्यक्ष गुलशन कटारिया ने कहा कि भंडारे के साथ-साथ गरीब बच्चों को गर्म कपड़े वितरित करना,गरीब लड़कियों की शादी करवाना,गर्मी के दिनों में शहर में जहाँ कही भी वॉटर कूलर की जरूरत हो संगठन व समाजसेवियों के सहयोग से लगवाने आदि समाजहित के कार्य किये जाते है।इस अवसर पर कैलाश जैन,विकास जैन,सुशीला जैन, रमन, रविन्द्र कटारिया सुभाष ,अंकित आदि मौजूद रहे।