पानीपत

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 73वां स्वतंत्रता दिवस I

पानीपत (अमित जैन)

स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। समारोह की मुख्यअतिथि हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। अध्यक्षता उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने की।

जैन ने कहा कि यह देश उन ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों और बलिदानियों का सदैव ऋणी रहेगी जिनके बलिदानों के कारण आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हम आजादी का पर्व मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। स्वतंत्रता दिवस, हमारे देश की एकता और संघर्ष का प्रतीक है।

हिन्द पर बलिदान होने वाले सभी सिपाहियों के प्रति आज पूरा हिन्दुस्तान अपनी कृतज्ञता प्रकट कर रहा है। भारत के इस गौरवमयी क्षण पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण करना हमारे लिए बेहद गौरव का विषय है। आजादी के इस महोत्सव पर मैं, आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।व आज रक्षाबन्धन के पावन पर्व की भी बधाई देती हूं।

कश्मीर मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस हम सब भारतवासियों के लिए दोहरी खुशियां लेकर आया है। हाल ही में जम्मू एवं कश्मीर के हमारे भाई-बहनों को अनुच्छेद-370 व धारा 35-ए से आजादी मिली है और कश्मीर से कन्याकुमारी तक अखंड भारत का हमारे महापुरुषों का सपना साकार हुआ है।

इसके लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और माननीय गृह मंत्री अमित शाह का अभिनंदन करती हूँ और सभी देशवासियों को दिल से बधाई देती हूँ। पांच अगस्त, 2019 का दिन देश के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित हो गया है।इसके समाप्त होने से 72 साल से चली आ रही एक गंभीर समस्या का समाधान हुआ है।इससे आतंकवाद, अलगाववाद और परिवारवाद का खात्मा होगा।

समारोह में शहरी विधायक रोहिता रेवड़ी, विधायक महिपाल ढांडा, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रमोद विज, पूर्व प्रधान गजेन्द्र सलुजा, भाजपा महिला जिला प्रधान डॉअर्चना गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार, एडीसी प्रीति, निगमायुक्त औमप्रकाश, एसडीएम वीना हुडा, सीईओ सुमन भाखड़ भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर पुलिस के जवानों, एनसीसी, एनएसएस, स्काऊट गाईडस की टुकडियों ने मार्च पास्ट किया और तीरंगे को सलामी दी। स्कूली छात्रों ने पीटी शो व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। छात्रों ने एक से एक बेहतर प्रस्तुति दी। इस मौके पर जिला की विभिन्न संस्थाओं और विशेष उपलब्धि करने वाले गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों को भी सम्मानित किया

जिसमें मुख्य रुप से दिव्यांगों के कल्याण के लिए सहयोग देने के लिए आईओसी रिफाईनरी के कार्यकारी निदेशक संजय भटनागर, शिवकुमार, श्रीपाल, प्रभुदेन सर्वजन हिताय कल्याण समिति को व श्री राजेश रंजन को सम्मानित किया। इसी प्रकार नारी कल्याण समिति पानीपत, फार्मा वेलफेयर सोसाईटी, राधा माधव कल्याण समिति, हैलपेज ऑरफेन्स, मनन सिंघल, गगनदीप सिंह, नरेन्द्र गुप्ता, भीम सचदेवा, दिलबाग सिंह व प्रतिष्ठा फांउडेशन, पानीपत सांस्कृतिक मंच, रामपाल सिंह, ग्राम पंचायत संजोली, ग्राम पंचायत काकोदा, अंकित गोयल, राजेन्द्र यादव, आशिष कपूर, धीरज कपूर, सचिन सिंगला, अक्षम मिगलानी, तान्या भाटिया, विकास गोयल, आरती सिंगला, हरिचन्द, सोभित गोयल, विवेक कात्याल, डा0 अंजली बंसल, डा0 हेमन्त, निर्मला देवी, कवरभान, सतबीर सिंह, अरविन्द कुमार, आन्नद, सुरेश कुमार, रामशरण, राज विरेन्द्र, मंगलदास, बलराज, लक्ष्मी देवी, सुरेश लाठर, कृष्ण राणा, शशिलता, डा0 दिनेश बिन्द्र, शादाब व अनिता मान, रमेश चन्द्र, अनिल कुमार, राजेश राठी, डा0 जयभगवान, राज नन्दनी, आदि को किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *