अतिरिक्त उपायुक्त ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
पानीपत (अमित जैन)
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रीति ने कहा कि प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती।प्रतिभाशाली व्यक्ति जब अन्य से अच्छा कार्य प्रदर्शन करते है।अथवा अपनी विभागीय जिम्मेदारियों के साथ-साथ दूसरी जिम्मेदारियों का निर्वहन निपुणता के साथ समर्पित होकर करते हैं तो उनकी अलग छाप स्पष्ट नजर आती है।
गत लोकसभा चुनाव में नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार और पीओ अजय कुमार ने अपनी कार्यकुशलता के माध्यम से दिए गए कार्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्धारित समय से पूर्व किया है। वह उल्लेखनीय कार्यों की श्रेणी में आता है।
इसी के दृष्टिगत उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इन अधिकारियों की कार्य शैली से जिला के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रेरणा लेनी चाहिए