पानीपत

क्लब द्वारा शुरू की गई रॉ मैटेरियल वितरण सेवा।

पानीपत (अमित जैन)

पानीपत फूड सेवा क्लब की ओर से बिंझौल में स्थित गोपाल धाम गौशाला में रह रहे गरीब परिवारों के लिए राशन वितरण सेवा की शुरुआत की गई है।

अक्षय ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब द्वारा समय-समय पर झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों के लिए मौसम अनुकूलता के अनुसार विभिन्न सेवाएं क्लब द्वारा चलाई जाती रही है।

जिसमें रविवार से आटा,चीनी,दाल,चावलआदि सूखे राशन सेवा की शुरुआत की गई है। जो अगले 3 माह तक चलेगी।फूड सेवा क्लब का एक ही सपना भूखा ना रहे कोई अपना

इस मौके पर डॉ प्रणव,सोमनाथ मनोचा, कालू डोगरा,जतिन,अनमोल,ऋषभ बत्रा,ऋषभ भोला,विपुल जग्गा,विनय अरोरा,हन्नी,शिवम शर्मा,चिराग शर्मा,अभी शर्मा,हरप्रीत सिंह,सौरभ शर्मा,अजय ओबरॉय।आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *