इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता में इनरव्हील पानीपत मिड टाउन क्लब ने हासिल किया तीसरा स्थान ।
पानीपत (अमित जैन)
रविवार को कुरुक्षेत्र के एक निजी होटल में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (इनरव्हील क्लब) सीमा चोपड़ा के तत्वाधान में इंटर डिस्टिक रैली कार्तिकेय रैली का आयोजन किया गया।
जिसमे विभिन्न प्रतियोगिताएं फोटो फ्रेम मेकिंग, रंगोली बनाओ,नृत्य कला, रैंप वॉक आदि आयोजित की गई।
सावन माह के चलते मयूर नृत्य थीम रखा गया जिसमें इनरव्हील पानीपत मिड टाउन क्लब की आईएसओ रंजना बत्रा, सीमा बजाज, मुक्ता ,विनीता राय और रश्मि ने भाग लिया। राधा कृष्ण के सुंदर नृत्य प्रस्तुति ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम उपरांत परिणाम घोषित होने पर विजेता के रूप में तीसरा स्थान पानीपत इनरव्हील क्लब का रहा। इसके साथ ही फ़ोटो फ्रेम में मुक्ता व रंगोली में गीता सरीन ने अपनी प्रस्तुति दी।
इनरव्हील पानीपत मिड टाउन क्लब की उपाध्यक्ष ने इस जीत के लिये सभी क्लब मेंबर्स को बधाई दी। इस मौके पर नोनिका नंदा , सदस्य मंजरी चड्ढा, विनीता राय, रश्मि, मीनू अनेजा ने दूसरे क्लब के साथ फ्लैग एक्सचेंज भी किए।