अपराधपानीपत

चोरी व जेब काटने की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस टीम ने काबु किया I

पानीपत (अमित जैन)

सीआईए-थ्री टीम प्रभारी सब इंस्पेक्टर छबील सिंह ने बताया की  मंगलवार साय उन्हे गुप्त सूचना मिली की संद्विगध किस्म के दो युवक बबैल चौक के पास किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक मे घूम रहे है।

 सूचना के आधार पर उन्होने सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार के नेत्रत्व मे सीआईए-थ्री की एक टीम गठीत कर धरपकड़ के लिए मोके पर भेजा। टीम ने  मोके पर दंबिस दे दोनो युवकों को काबु कर पुछताछ की तो उन्होने अपनी पहचान मिथुन पुत्र बबलू व रोहित पुत्र रबानसी निवासी गांव गांधी नगर भोपाल मध्य प्रदेश हाल झुगी झोपड़ी सैक्टर-24 के रूप मे बताई।

 पुछताछ करने पर आरोपियों ने विगत 5 जून 2019 को वोडाफोन, आइडिया कंपनी की सेल्स कलेक्शन करने वाले युवक का नूरवाला चौक के पास बैग चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। बैग मे 94 हजार के करीब नकदी, दो मोबाइल फोन, कुछ कूपन, दो एटीएम कार्ड व अन्य कागजात थे।

 बारे थाना सैक्टर-13/17 मे संदीप निवासी कुटानी रोड़ पानीपत ने शिकायत दे बताया था कोई अज्ञात आरोपी उसका बैग चोरी करके ले गया बैग मे 94 हजार के करीब नकदी, दो मोबाइल फोन, 14 हजार रूपये के कूपन, बाइक की आर.सी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, दो एटीएम कार्ड व अन्य कागजात थे। संदीप की शिकायत पर थाना सैक्टर-13/17 मे भा.द.स की धारा 379 के तहत मुकदमा नंबर 62/19 दर्ज है।

इसके अतिरिक्त आरोपियों ने करीब एक माह के दोरान नशे की हालत मे पानीपत बस स्टेंड व बरसत रोड़ क्षेत्र मे राह चलते व्यक्तियों की जेब काटने की 4/5 वारदातों को अजाम देने बारे स्वीकारा।

 गिरफतार दोनों आरोपियों के कब्जें से चोरी की नकदी मे से बची 45 हजार रूपये की नकदी बरमाद कर आरोपियों को न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *