गरिमा ने किया लगातार दूसरी बार टॉप।
पानीपत (अमित जैन)
कुमाऊं विश्वविद्यालय उत्तराखंड द्वारा शुक्रवार देर शाम बीबीए एलएलबी के आठवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। जिसमें रुद्रपुर स्थित चाणक्य लॉ कॉलेज में समालखा निवासी गरिमा शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
जानकारी देते हुए अध्यापक गौरव शर्मा ने बताया कि छात्रा व बहन गरिमा रुद्रपुर से बीबीए एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। उनके आठवें सेमेस्टर का रिजल्ट आया है। जिसमें उन्होंने 345 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है।
सातवें सेमेस्टर में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था। गरिमा पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेती रहती है। वह ताइक्वांडो में भी ब्लैक बेल्ट रह चुकी है और कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ चंडीगढ़ हाई कोर्ट में प्रेक्टिस के व दिल्ली के कईं कोर्टों में शैक्षणिक भ्रमण कर चुकी है।
परिवार में भी खुशी का माहौल है। इस मौके पर कॉलेज स्टाफ के साथ-साथ मां संगीता शर्मा व पिता धनप्रकाश शर्मा ने भी टॉप करने पर बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
गरिमा ने कहा कि उन्हें इस बात से खुशी है कि उन्होंने लगातार दूसरी बार कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बीबीए एलएलबी के बाद वह ज्यूडिशियरी की तैयारी करेगी। उनका बचपन से ही लॉ के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने का सपना रहा है। जिससे वे इस क्षेत्र में काम कर समाज सेवा भी कर सकेंगी।