जय माँ नैना देवी सेवा समिति द्वारा मनाया सातवां गणपति स्थापना पर्व।
पानीपत (अमित जैन)
स्थानीय परमहंस कुटिया घेर अराइयां में माँ नैना देवी समिति द्वारा श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापना की गई। इससे पूर्व सोनौली रोड स्थित मंदिर से श्री गणेश जी महाराज की प्रतिमा को ढोल नगाड़ा के साथ सुंदर झांकियों सहित मुख्य बाजारों से होते हुए शाम को करीब 7:00 बजे स्थापित स्थान पर लाया गया।
समारोह महिलाओं, बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।युवा साथी नाचते गाते गणेश वंदना करते हुए। श्री गणेश जी महाराज को लेकरआये।
साईं कालीन आरती में सभी कॉलोनी वासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। संस्था के मीडिया प्रभारी विनोद बराड़ ने जानकारी देते हुए बताया की पिछले लगातार 7 वर्षों से मोहल्ले में गणपति की स्थापना एवं पूजा हो रही है।
और हर वर्ष की भांति इस बार भी समापन पर गणपति विसर्जन को बड़ी नहर में किया जाएगा प्रत्येक दिन साईं कालीन आरती में शहर के गणमान्य लोग मुख्य अतिथि के तौर पर आरती करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला मंडल की प्रधान कंचन टंडन,राजेश,अंश भूषण,हंस,पीयूष,मिकी टंडन,दीपक,भारद्वाज,महेश,सुमित,धनंजय,वीरेंद्र बराड़ा,भवानी शंकर,श्रीजन बराड़ा,शरद,सपना,नेहा,शिखा विपिन आहूजा आदि मौजूद रहे।