सातवीं आर्थिक गणना के संबंध में कार्यशाला का किया गया आयोजन
(अतुल त्यागी जिला प्रभारी , प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ, रिन्कू सैनी रिपोर्टर)
हापुड़ सातवीं आर्थिक गणना के संबंध में कार्यशाला का किया गया आयोजन
आज विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, सीएससी प्रबंधक अजय चौबे तथा जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी विनायक शर्मा द्वारा सातवीं आर्थिक गणना हेतु पुनः जिला स्तरीय प्रशिक्षण/ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जनपद के सीएससी जन सुविधा केंद्र के संचालकों, पर्यवेक्षकों एवं प्रगणको को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। भारत सरकार प्रत्येक 5 वर्ष में आर्थिक गणना कराती है सातवीं आर्थिक गणना प्रथम बार मोबाइल ऐप पर की जा रही है जिसका शुभारंभ राज्य स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा किया जा चुका है एवं जिला स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ द्वारा किया जा चुका है। सातवीं आर्थिक गणना का शुभारंभ होने के उपरांत जनपद में 10 ग्राम पंचायत की गणना का कार्य भी पूर्ण किया जा चुका है। प्रशिक्षण के दौरान लखनऊ से आए सीएससी प्रबंधक द्वारा प्रशिक्षण के प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए सवालों का उत्तर दिया गया। प्रशिक्षण में लगभग 80 कर्मियों ने भाग लिया।