21 कन्याओं का सामूहिक विवाह की तैयारी पूरी।
ढाका।
ढाका प्रखंड अंतर्गत रूपहरा मिडिल स्कूल के प्रांगण में 16 फरवरी
रविवार को हिन्दू युवा एकता द्वारा 21 कन्याओ का सामूहिक
विवाह की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम का मकसद दहेजमुक्त विवाह तथा बाल विवाह पर एक बड़ा प्रहार है।
कार्यक्रम का उद्धघाटन ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय एवं राजन तिवारी करेंगे।
संगठन के सरंक्षक दिलीप शर्राफ,सुधीर कुमार दुबे,मुन्ना सिंह मुखिया,
आयोजक अध्यक्ष सतीश कटारिया,अध्यक्ष अरुण सोनी,उपाध्यक्ष साजन साहू,
सचिव डॉ. आर. कुमार,ब्रजेश यादव,पवन यादव,
रजत श्रीवास्तव ने बताया कि सभी जोड़ी को कपड़ा,जेवर,पेटी,श्रृंगार का सामान दिया जाएगा।
दूल्हा के लिए पूरी बारात सजेगी जो रथ के साथ मंडप तक आएगी।
आए अतिथि के लिए भोजन का व्यवस्था एवं उड़ीसा के सुप्रसिद्ध
नेहा शर्मा द्वारा संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।