प्रमोद विज ने नागरिक अस्पताल में वाटर कूलर किया जनता को समर्पित
सोमवार को शहरी विधायक प्रमोद विज ने नागरिक अस्पताल में वाटर कूलर जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया।
याद रहे कि क्राउन इंटरनेशनल के मालिक सुरेश जैन , रितेश जैन,राहुल जैन ने सती भाई साईं सेवा दल को यह कूलर भेंट किया था।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता नीति सेन भाटिया हरीश शर्मा , पार्षद रविन्द्र भाटिया , अशोक नारंग, दिनेश सैनी , हरीश कटारिया , प्रीतम गुर्जर यशराज जताना मौजूद रहे ।
विधायक ने क्राऊन इन्टरनेशनल व सती भाई साईं सेवा दल को साधुवाद देते हुए कहा कि जो लोग आर्थिक रूप से सबल व समर्थ हैं उन्हे जनसेवा के कार्यों में बढ चढ कर भाग लेना चाहिए ।
विधायक ने कहा कि सती भाई साईं सेवा दल ने कोविड-19 आपदा के दौरान प्रवासी श्रमिकों के लिए लंगर सेवा में अभूतपूर्व भूमिका निभाई है । और वे 23 वाटर कूलर का संचालन कर रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जहां भी सती भाई साईं सेवा दल कहेगा वे वहां पर अपनी पाकेट से वार्ड वाईज वाटर कूलर उपलब्ध कराते रहेंगे।
इससे पुर्व आठ मरला स्थित पार्षद कार्यालय में विधायक प्रमोद विज के सहयोग से संचालित दो महिने से निरंतर चल रहे अखंड लंगर का समापन हुआ। जिसमे विधायक प्रमोद विज का आभार व्यक्त किया गया ।
पार्षद बलराम मकौल ने विधायक प्रमोद विज व टीम के सभी सदस्यों का आभार जताया । इस मौका पर सुरेंद्र पाल, राकेश बठला, मनोज कुमार ,विनय कडवल, हैप्पी बेदी, विक्की दलाल, विकास कुमार, काला, सुनील मकोल, राजीव पाहवा राकेश मान व सनी मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।