चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या
हिसार-हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव बास बादशाहपुर में 28 वर्षीय अमन पुत्र जगबीर सिंह की उसके चचेरे भाई गुरदीप ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मृतक अमन खेती-बाड़ी का कार्य करता था और वह अपने स्वजनो के साथ खेत से पशुओं का चारा लेकर जैसे ही अपने घर पहुंचा तो गुरदीप ने अपने दो अन्य साथियों के साथ उस पर गोली चला दी जिसके कारण उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी गुरदीप और उसके दो साथी मौके से फरार हो गई। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अमन का शव कब्जे में लेकर हांसी के सामान्य हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।