दिल्ली में लगेगा नाईट कर्फ्यू
नई दिल्ली-28 नवंबर, 2020 (इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) दिल्ली सरकार फिर से नाईट कर्फ्यू लगा सकती है। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को कोरोना से निपटने के लिए नाईट कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए है। इससे पहले देश के कई राज्यों के कोरोना संक्रमित जिलों में राज्य सरकारों ने नाईट कर्फ्यू लगा दिया है। एक दिसबंर से पूरे पंजाब में भी नाईट कर्फ्यू लगाने के निर्देश पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्रसिंह ने दिए है। राज्यस्थान के भी कई जिलों में नाईटकर्फ्यू के आदेश दिए गए है। इस समय दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे है। इन केसों को देखते हुए केजरीवाल सरकार और केंद्र की सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए अनेक तरह के उपाय कर रही है लेकिन बावजूद इसके दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों में कमी होते नहीं दिख रही है बल्कि यहां कोरोना की तीसरी लहर से लोग डरे हुए है। दिल्ली सरकार के अस्पतालों में जगह नहीं है तो केंद्र सरकार ने अपने अस्पतालों में एक हजार से ज्यादा बेड दिल्ली सरकार को मुहैया कराएं है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार बैठकें कर रहे है। दिल्ली में कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी तेजी के साथ बढ़ रहा है। शायद यहीं वजह है कि अब हाईकोर्ट इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए दिल्ली सरकार को नाईट कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए हैं और जल्द फैसला लेने को कहा है। माना जा रहा है कि शनिवार या फिर सोमवार से दिल्ली सरकार नाईट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर सकती है।