किसान आंदोलन में आग का गोला बनी कार
29 नवंबर,2020(इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) हरियाणा में दिल्ली बॉर्डर के बाद जुटे किसानों के काफिले में एक हादसा हो गया है। देर रात आंदोलन में शामिल एक स्विफ्ट कार में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी विकराल थी कि कार को आग का गोला बनते देर नहीं लगी। इस घटना में कार में सो रहे बुजुर्ग की मौत हो गई है।
जैसे-तैसे किसानों ने आग बुझाई, लेकिन आग लगने से गाड़ी का सेंटर लॉक लग गया, जिसके कारण किसान को बाहर नहीं निकाला जा सका। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग किसान ट्रैक्टर मिस्त्री था और आंदोलन में शामिल हो रहे किसानों को फ्री में सर्विस दे रहा था।
मृतक की पहचान 65 साल के ट्रैक्टर मिस्त्री जनकराज के रूप में हुई है। वह पंजाब के बरनाला जिले के धनोला गांव का रहने वाला था। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार को कब्जे में लिया और मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।