गुरुग्राम में दोस्त के साथ बाइक पर जा रहे युवक को मारी गोली, रंजिश का मामला
29 नवंबर,2020(इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) हरियाणा के गुरुग्राम जिले में दोस्त के बाइक पर जा रहे एक युवक को दो बदमाशों ने गोली मार दी। गोली युवक के पेट में लगी। सेक्टर 10 स्थित नागरिक अस्पताल में उसे ले जाया गया था, जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
सेक्टर 9 थाना पुलिस खबर मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। घायल युवक के दोस्त आफताब ने बताया कि धारूहेड़ा रेवाड़ी के गांव मालपुरा निवासी मोनू उर्फ सुनील देवीलाल कॉलोनी में रहता है। वह अमेजन कंपनी में बार कोड लगाने का काम करता है।
शनिवार देर रात वह और सुनील काम से लौट रहे थे कि सेक्टर 9 में स्नातकोत्तर कॉलेज के बाहर पहुंचते ही बाइक सवार दो युवक आए और उनमें से पीछे बैठे युवक ने उन पर गोली चला दी। गोली सुनील को लगी और उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए है।