हरियाणा में सैंपिलंग-डे पर किया गया कोरोना टेस्ट, सैंपिलंग में 18वें नंबर पर रहा हिसार
29 नवंबर,2020(इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) देशभर में कोरोना संक्रमण का खतरा अभी तक बरकरार है। वहीं हरियाणा में शनिवार को सैंपिलंग-डे पर 1 लाख 21 हजार 227 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए। साथ ही गुड़गांव में सर्वाधिक 25,101 सैंपल लिए हैं। साथ ही कोरोना संक्रमण में तीसरे नंबर का जिला हिसार सैंपलिंग के मामले 18वें नंबर पर रहा। वहीं पलवल और चरखी दादरी में भी यहां से ज्यादा सैंपल लिए गए। प्रदेश में 24 घंटे में 2076 नए मरीज मिले है। 31 लोगों की जान चली गई।
गुड़गांव, फरीदाबाद में 5-5, भिवानी, हिसार में 4-4, रोहतक में 3, यमुनानगर, करनाल, सिरसा, रेवाड़ी में 2-2, सोनीपत, झज्जर में 1-1 मौत हुई है। इससे मरने वालों की संख्या 2387 हो गई है। संक्रमितों की संख्या 2,31,403 हो गई है। अब तक 2,08,422 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अभी 20,594 सक्रिय मरीज हैं। वहीं स्वास्थ्य व गृह मंत्री अनिल विज ने शनिवार को स्कूल 10 दिन और बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। यानी स्कूलों को 10 दिसंबर तक बंद रखा जाएगा।