दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान ने चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया, जानिए वजह
चरखी दादरी- 30 नवंबर, 2020 (इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) कृषि से जुड़े तीन कानूनों को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं। वहीं अब चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान ने भी किसान आंदोलन को अपना समर्थन देने का ऐलान करते हुए हरियाणा पशुधन बोर्ड में चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है।
बता दे कि उन्होंने सांगवान खाप 40 के समर्थन में इस्तीफा देने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि खाप पंचायतों ने किसान आंदोलन के समर्थन का ऐलान किया है। इसी के चलते सरकारी पद से इस्तीफा देने की बात कही। माना जा रहा है कि दिल्ली में किसानों के साथ आंदोलन में शामिल होंगे इससे पहले कईं किसान संगठनों के साथ पहुंच चुके हैं। वहीं काफी संख्या में पंजाब के दिल्ली में जुटे हुए हैं यूपी के किसान नेता भी दिल्ली पहुंच रहे हैं।