सड़क हादसे में हरियाणा पुलिस के जवान की मौत
रोहतक-30 नवंबर, 2020 (इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) रोहतक झज्जर रोड पर जलेबी चौक के पास सोमवार को हुए सड़क हादसे में हरियाणा पुलिस के जवान की मौत हो गई। जवान मूल रूप से झज्जर रहने वाला है और पीटीसी सुनारिया में कोर्स पर आया हुआ था। हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपनी अपाचे बाइक पर ड्यूटी के लिए आ रहा था। जलेबी चौक के पास उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिसकी वजह से वह सड़क पर गिर गया और सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई ।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची शिवाजी कालोनी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।