सरकार बिना शर्त बातचीत को हुई तैयार तो किसानों ने रख दी अपनी शर्त
नई दिल्ली-1दिसंबर, 2020 (इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) तीन कृषि कानूनों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे किसानों को केंद्र सरकार ने आज बातचीत के लिए बुलाया है। उच्चस्तरीय कमेटी आज 3 बजे विज्ञान भवन में किसानों से बातचीत करने के लिए तैयार है। लेकिन उसके बावजूद किसान बातचीत करने के लिए तैयार नहीं है।
पंजाब किसान संघर्ष समिति के नेता सुखविंदर एस सभरान ने कहा कि सरकार ने केवल 32 समूहों को बातचीत के लिए पत्र भेजा है और बाकी लोगों को नहीं बुलाया है जबकि देश के 500 से ज़्यादा किसानों के समूह यहां मैदान में लड़ रहे हैं। जब तक सभी समूहों को नहीं बुलाया जाएगा तब तक हम बातचीत नहीं करने जाएंगे।