कार पर ट्रक पलटने से 8 लोगों की मौत, 10 लोग थे सवार
उत्तरप्रदेश- 2 दिसंबर, 2020 (इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बेहद दर्द दर्दनाक दुर्घटना हुई है। रेत से भरा ट्रक कार पर पलट गया। जिससे 8 लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कार में 10 लोग सवार थे। लेकिन दो लोग हादसे से पहले उतर गए थे। हादसे के बाद कार पिचि हो गई। और आठ के 8 लोग मौत की नींद सो गए।
कौशांबी के जिला अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब 3:30 बजे के आसपास घटी है। कार के अंदर कुल 10 लोग सवार थे। घटना के समय दो लोग बाहर निकल चुके थे। जिसके बाद कार में एक ड्राइवर और 7 अन्य लोग थे। जिस पर ट्रक पलटा और 8 लोगों की तुरंत मौत हो गई।
जिला अधिकारी ने बताया कि ट्रक का टायर फटने से उसके कार पर पलट जाने की बात सामने आई है। आगे की जांच की जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।