विधायक महीपाल ढांडा ने किया वार्ड 21 व 22 की 14 कालोनियों में सीवरेज व पेयजल लाईन डालने के कार्य का शिलान्यास
पानीपत-2 दिसंबर, 2020 (इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा ने मंगलवार को वार्ड 21 की जाटल रोड स्थित सेन कालोनी में आयोजित कार्यक्रम में अमृत योजना के तहत 35 करोड़ रूपये की लागत से वार्ड 21 व 22 की 14 कालोनियों मे डाली जाने वाली सीवरेज व पेयजल पाईपलाईन के कार्य का नारियल तोडक़र शिलान्यास किया। इस मौके पर मेयर अवनीत कौर, वार्ड 21 के पार्षद संजीव दहिया, वार्ड 22 की पार्षद चंचल डावर, सांसद पुत्र चांद भाटिया सहित सिवाह मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बिंझौल, पार्षद अशोक कटारिया, लोकेश नागरू, शिवकुमार शर्मा, अतर सिंह रावल, अनिल बजाज, अश्वनी ढींगड़ा, मंजीत कौर, शकुंतला गर्ग, पवन गोगलिया, रविंद्र कुमार, रविंद्र नागपाल व बलराम मकौल और पार्षद पति सुरेंद्र परूथी, योगेश डावर व राजपाल हरिनगर आदि मौजूद रहे। वहीं नगर निगम की तरफ से चीफ इंजीनियर महीपाल, एक्सईएन प्रदीप कल्याण, एमई कुलभूषण व जेई अजय मौजूद रहे। इसमें वार्ड 21 की सेन कालोनी, सौंधापुर कालोनी, फौजी कालोनी वन व टू, साहिल कालोनी, रामनगर, भगतकालोनी, सौंधापुर एक्सटेंशन, दोनो नहरों के बीच कश्यप कालोनी सहित 11 कालोनियां और वार्ड 22 की ज्योति कालोनी, दत्ता कालोनी व विर्क नगर सहित तीन कालोनियां शामिल है। इन सभी 14 कालोनियों में 25 करोड़ की लागत से करीब 45 किमी सीवरेज लाईन व 10 करोड़ रूपये की लागत से 45 किमी ही पीने के पानी की पाईप लाईन डाली जाएगी। सीवरेज व पेयजल पाइप लाइन डालने का कार्य करीब 6 माह में पूरा कर लिया जाएगा।
वहीं कार्यक्रम में पहुंचने परविधायक महीपाल ढांडा, मेयर अवनीत कौर व सांसद पुत्र चांद भाटिया का कालोनी वासियों ने बुके व फूलमालाओं से स्वागत किया। शिलान्यास समारोह के उपरांत आयोजित जनसभा को सबोधित करते हुए विधायक महीपाल ढांडा ने कहा कि इन 14 कालोनियों में 35 करोड़ रूपये की लागत से सीवरेज व पेयजल की पाईप लाईन डाले जाने के उपरांत इन कालोनियों में पीने के पानी व सीवरेज की कोई दिक्कत नहीं रहेगी। वहीं महीपाल ढांडा ने इन 14 कालोनियों में सीवरेज डालने वाली कंपनी भूमि इंफ्रास्ट्रक्चर और पेयजल डालने वाली कंपनी पाईप लाईन बिल्डर्स के मौके पर मौजूद अधिकारियों संजय मित्तल,सतपाल व सतीश गर्ग और नगर निगम अधिकारियों से कहा कि जिस गली में सीवर व पेयजल की पाईप लाईन डाली जाये तो पहले उसको पक्का कर दिया जाए ताकि लोगों को परेशानी कासामना ना करना पड़े। विधायक ने कहा कि वैसे तो सीवर व पीने के पानी के कनेक्शन के लिये रूपये लिये जाते है लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री से कहकर कनेक्शन वाली राशि भी माफ करवा दी है। विधायक ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने कभी भी यह नहीं सोचा कि ग्रामीण हलके की अवैध कालोनियों को वैध भी करवाना है लेकिन उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में ग्रामीण हलके की 79 कालोनियों को वैध करवाया था और अब कालोनियों में सीवर व पीने के पानी की पाईप लाईन डाली जा रही है। विधायक महीपाल ढांडा ने कहा कि उनकी सोच है कि इन कालोनियों में नहर पार साथ लगते माडल टाउन जैसी सुविधाएं दिलवाई जाये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण हलके की सभी कालोनियों के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं दिलवाना उनकी प्राथमिकता है।
वहीं निगम के चीफ इंजीनियरमहीपाल ने बताया कि सभी 14 कालोनियों में करीब 6 माह में सीवरेज व पेयजल की पाईप लाईन डाल दी जाएगी। वहीं जनसभा को मेयर अवनीत कौर, सांसद पुत्र चांद भाटिया, पार्षद लोकेश नागरू, पवन गोगलिया, संजीव दहिया, राजपाल हरिनगर, शिवकुमार शर्मा आदि ने भी संबोधित किया। विधायक महीपाल ढांडा, मेयर अवनीत कौर व चांद भाटिया सहित सभी पार्षदों का चादर व शाल देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर अवतार शास्त्री, राम सिंह सैनी, पंकज शर्मा, देवेंद्र संधू, रामानंद, कृष्ण खर्ब, नरेश कालीरमन, नरशी, राणा सिंह, मदन आजाद सहित सैकड़ों कालोनी वासी मौजूद रहे।