किश्त नहीं भरी गई तो रानी तालाब में लगा दी छलांग
जींद- 5 दिसंबर, 2020 (इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) गाड़ी की किश्त न भरे जाने से परेशान युवक ने बीती देर रात रानी तालाब में छलांग लगा दी। इतफाकिया रानी तालाब पर डयूटीरत चौकीदार व अन्य लोगों का ध्यान उस तरफ चला गया और युवक को लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ आत्महत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। बीती रात रानी तालाब पर डयूटीरत चौकीदार व अन्य लोग मंदिर की तरफ पगडंडी पर घुम रहे थे। उसी दौरान उन्हें रानी तालाब में कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी। जिस पर वे तुरंत आवाज की तरफ दौड़े। उन्होंने देखा की एक युवक रानी तालाब में गिरा हुआ है। जिस पर चौकीदार व अन्य लोगों ने रानी तालाब में छलांग लगा दी और युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को हिरासत में ले लिया। जिसकी पहचान कृष्णा कालोनी निवासी नवीन के रूप में हुई। उसी दौरान युवक के परिजन भी रानी तालाब पर पहुंच गए। पुलिस छानबीन के दौरान सामने आया कि युवक गाड़ी चलाता है और अपने नाना के यहां पर रहता है। पिछले दिनों नाना की मौत हो गई और गाड़ी की किश्तेें भी टूट गई। जिससे परेशान होकर युवक ने रानी तालाब में छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। शहर थाना पुलिस ने एएसआई रणधीर की शिकायत पर नवीन के खिलाफ आत्महत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज कर जांच शुुरु कर दी। शहर थाना के जांच अधिकारी नवीन ने बताया कि नाना की मौत के बाद युवक गाड़ी की किश्त नहीं भर पा रहा था। जिसके चलते वह परेशान था। फिलहाल पुलिस ने युवक के खिलाफ आत्महत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।