वैक्सीन का टीका लगवा कर भी संक्रमित हुए अनिल विज
5 दिसंबर, 2020 (इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) 15 दिन पहले रोहतक पीजीआई में कोवैक्सीन का टीका लगवाने के बावजूद भी गृहमंत्री अनिल विज को कोरोना ने जकड़ लिया है। यह जानकारी गृहमंत्री ने खुद ट्वीट कर पुष्टि की है, जिसमें उन्होंने खुद को अंबाला के नागरिक अस्पताल में दाखिल होने के बात कही है।
वैक्सीन का टीका लगवाने के बावजूद भी कोरोना पॉजिटिव हो जाना सरकार से लेकर स्वास्थ्य विभाग के परीक्षण पर बड़ा सवाल पैदा करता है कि अभी तक प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो कोरोना को मात देने के दावे किए जा रहे थे वे इस घटना से पूरे तरह से खोखले प्रतीत हो रहे हैं। गृहमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज जो कोवैक्सीन पर लगातार अपडेट होने के बाद जो भी जानकारियां दे रहे थे वे आज धरी की धरी रह गई।