रोहतक- 5 दिसंबर, 2020 (इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) जिले में जो गांव रेलमार्ग के आसपास बसें हैं, उनके लिए खुश खबरी है। अब सरकार ऐसे गांवों के आसपास अनाज भंडारण के लिए गोदाम बनाएगी। इसकी प्रक्रिया बकायदा शुरू हो गई है। बीते बृहस्पतिवार को विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव ने प्रदेश के सभी जिला उपायुक्त एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजकर गांव में जमीन तलाशने के निर्देश दिए हैं।
रोहतक जिले में चार रेलमार्ग हैं। इन रेलमार्ग के आसपास बसे गांवों में वेयर हाउस बनाने की सरकार की योजना है। सरकार ने वेयर हाउस बनाने के लिए दो शर्त्ते पंचायतों के समक्ष रखी हैं। पहली शर्त यह है कि गोदाम के लिए ऐसी जगह का चयन करें, जहां से रेलमार्ग 8 किलोमीटर की परिधि में हो। अगर यह शर्ते पूरी न होती हो तो फिर गोदाम अनाज मंडी के आठ किलोमीटर के दायरे में बनाए जा सकते हैं।