पाईट कॉलेज के विक्रांत चौहान ने रचा इतिहास
पाईट कॉलेज, पट्टीकल्याणा , समालखा में बी टेक कंप्यूटर साइंस के प्रथम वर्ष
के विधार्थियों द्वारा डेटा साइंस क्लब बनाया गया जिसका शुभारंभ कॉलेज के मेंबर सेक्रेटरी सुरेश तायल ,
वाईस चेयरमैन राकेश तायल , मेंबर बी ओ जी शुभम तायल, निदेशक प्रोफ़ेसर डायरेक्टर डॉ शक्ति कुमार ,
विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर डॉ एस सी गुप्ता की उपस्तिथि में किया गया |
इस अवसर पर एन आई टी , हमीरपुर से मुख्य वक्ता डॉ विजय कुमार ने सभी विधार्थियों को डेटा साइंस की महत्ता
को समझाया और किस तरह से पिछले एक वर्ष से लॉक डाउन में डेटा साइंस इतनी कारगर साबित हुई है |
राकेश तायल ने क्लब के सभी मेंबर विधार्थियों को बधाई दी | उन्होंने विधार्थियो को समझाया कि
इस तरह के टेक्निकल क्लब्स में बहुत कुछ सीखने को मिलता है ,
जैसे जैसे दूसरे विधार्थी इससे जुड़ते आते है वैसे ही विधार्थियों में विषय के बारे में ज्ञान बढ़ता रहता है |
इस अवसर पर उन्होंने एक खास जानकारी दी कि पाईट कॉलेज के कंप्यूटर साइंस के
विधार्थी विक्रांत चौहान ने हाल में ही एशियन इंडिया हैकथॉन 2021 के मुकाबले को जीता है |
सभी एशियन देशो के मत्स्य और पशु पालन मंत्रालयों ने देश विदेश की टीमों
को एक प्रोजेक्ट में काम करने के लिए चुना था , जो टीम विजेता रही उसमे हमारे भारत
से 2 सदस्य , फ़िलीपीन्स , सिंगापुर , वियतनाम और थाईलैंड से एक एक सदस्य था |
इस टीम ने बताया किस तरह से आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस का
उपयोग मत्स्य एवं पशु पालन के लिए किया जा सकता है , कैसे फोटो या वीडियो में
देख कर एक खास स्पीशीज की लाखो मछलियों को एक साथ पकड़ा जा सकता है
और उनके एक जगह से दूसरी जगह पर भेजा या बेचा जा सकता है |
पाईट कॉलेज के लिए बड़े गर्व की बात है की विक्रांत चौहान हमारे विधार्थी है और उनकी टीम
ने 2700 यू एस डॉलर यानी लगभग 2 लाख रूपये की इनाम राशि प्राप्त की है |
मेंबर बी ओ जी शुभम तायल ने क्लब के सभी सदस्यों हेड महक , वाईस प्रेजिडेंट अक्षत मित्तल ,
सेक्रेटरी चेष्ठा ,कोर्डिनेटर सुजल सेठी और ट्रैज़रर दीपांशु को बैज देकर मुबारक बाद दी |
इस अवसर पर डॉ बी बी शर्मा ,डॉ भावना , डॉ सुमन , डॉ दिनेश वर्मा, आकांशा महाजन , डॉ वैशाली ,
रतनदीप अनेजा, डॉ मुकेश चावला ,नवनीत वर्मा , प्रिंस, ख़ुशी , सृष्टि , दृष्टि , आशु ,
प्रथम , सौरव , वंशिका और स्वयंम आदि शिक्षक एवं विधार्थी मौजूद रहे |