आर्य कॉलेज में राष्ट्रीय स्तर पर आई.टी प्रश्रोतरी ‘ जीरोन फेस्ट का हुआ ऑनलाइन आयोजन
पानीपत
सोमवार को आर्य पी.जी कॉलेज में कंप्यूटर विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर
आई.टी प्रश्रोतरी ‘ जीरोन फेस्ट ‘ का ऑनलाइन आयोजन करवाया गया ।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के लगभग 400 प्रतिभागीयों ने भाग लिया ।
कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने इस प्रश्नोतरी प्रतियोगिता के सफल आयोजन के
लिए कंप्यूटर विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो.अदिती मित्तल सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी ।
उन्होंने कहा कि आज के दौर में कंप्यूटर के क्षेत्र में रोजगार की आपार संभावनाएं हैं ।
हमें नई – नई तकनीकियों के बारे में ज्ञान होना चाहिए ।
इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेते रहना चाहिए ।
प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों से कंप्यूटर के क्षेत्र में नई – नई तकनीकियों व रोजगार
के नए अवसर सबंधित विषयों से सबंधित प्रश्नों के बारे में पूछा गया ।
प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में पाइट कॉलेज , समालखा के एम.सी.ए प्रथम स्थान के विजय शर्मा को प्रथम स्थान ,
पं.चिरंजी लाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय , करनाल के बी.सी.ए के विनय कुमार को द्वितीय स्थान ,
आर्य पी.जी कॉलेज के बी.सी.ए अंतिम वर्ष के छात्र नीरज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।
विजेता प्रतिभागियों में प्रथम स्थान के प्रतिभागी को 1100 रूपए , द्वितीय स्थान के
प्रतिभागी को 700 व तृतीय स्थान के प्रतिभागी को 500 रू दिए गए व साथ ही
अन्य सभी प्रतिभागीयों को ऑनलाइन सर्टीफिकेट दिए गए । इस ऑनलाइन प्रश्नोतरी में प्रो.विकास काठपाल ,
प्राध्यापिका वीनू भाटिया , प्रिया शर्मा , पूनम मित्तल , गुंजन मदान , दिपिका ,
निधी , अंजू , अनीता सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया ।