समाजसेवी हरपाल ढांडा ने किया महर्षि दयानंद पार्क का उदघाटन
पानीपत
महर्षि दयानंद पार्क का करीब 30 लाख रूपये की लागत से किया गया है नवीनीकरण
पानीपत के सेक्टर 25 स्थित महर्षि दयानंद पार्क कानवीनीकरण किये जाने
के उपरांत रविवार शाम को विधायक महिपाल ढांडा के
बड़े भाई हरपाल ढांडा ने पार्क का उदघाटन किया।
बता दे कि करीब 30 लाखरुपये की लागत से इस पार्क का नवीनीकरण किया गया है।
वहीं हरपाल ढांडाका कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी सेक्टर वासियों ने फूलमालाओं से जोरदार
स्वागत किया। सेक्टर वासियों ने बताया कि इस पार्क की स्थिति कई वर्षों
से ठीक नही थी, इसलिए सैक्टर वासियों की मांग को देखते हुए करीब एक साल
पहले इस पार्क के नवीनीकरण का टेंडर निकाला गया था।
जिसमे ग्रिलिंग,फुटपाथ, झूले, घास, बैठने के बैंच आदि का कार्य किया गया है। इस अवसर
पर मेयर अवनीत कौर , डॉ राजबीर आर्य, विजय गुलाटी, जनक राज अरोड़ा,
पालेराम शर्मा, जसवंत गांधी, मोहित कपूर, गौरव, जोगिंद्र मलिक व महेंद्र
आदि मौजूद रहे।