Tuesday, October 8, 2024
Latest:
Main Storyपानीपत

समाजसेवी हरपाल ढांडा ने किया महर्षि दयानंद पार्क का उदघाटन

पानीपत

महर्षि दयानंद पार्क का करीब 30 लाख रूपये की लागत से किया गया है नवीनीकरण

पानीपत के सेक्टर 25 स्थित महर्षि दयानंद पार्क कानवीनीकरण किये जाने

के उपरांत  रविवार शाम को विधायक महिपाल ढांडा के
बड़े भाई हरपाल ढांडा ने पार्क का उदघाटन किया।

बता दे कि करीब 30 लाखरुपये की लागत से  इस पार्क का नवीनीकरण किया गया है।

वहीं हरपाल ढांडाका कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी सेक्टर वासियों ने फूलमालाओं से जोरदार
स्वागत किया। सेक्टर वासियों ने बताया कि इस पार्क की स्थिति कई वर्षों
से ठीक नही थी, इसलिए  सैक्टर वासियों की मांग को देखते हुए करीब  एक साल
पहले इस पार्क के नवीनीकरण का टेंडर निकाला गया था।

जिसमे ग्रिलिंग,फुटपाथ, झूले, घास, बैठने के बैंच  आदि का कार्य किया गया  है। इस अवसर
पर मेयर अवनीत कौर , डॉ राजबीर आर्य, विजय गुलाटी, जनक राज अरोड़ा,
पालेराम शर्मा, जसवंत गांधी, मोहित कपूर, गौरव, जोगिंद्र मलिक व महेंद्र
आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *