Tuesday, October 8, 2024
Latest:
Uncategorizedआप सबकी दहाड़कला-संस्कृतिपानीपतशिक्षाहरियाणा

सिमरन , मोहित और काजल ने जीती केस स्टडी प्रतियोगिता

पाईट कॉलेज के मैनेजमेंट विभाग द्वारा केस स्टडी प्रतियोगिता “प्रस्तुतिकरण” का आयोजन किया गया | इस प्रतियोगिता में विधार्थियों को उधोग जगत से कई कंपनियों की समस्याए बताई गई जिनका हल उन्हें 5-7 मिनट में प्रेजेंट करना था | इस प्रतियोगिता में 14 टीमों ने हिस्सा लिया |

कार्यक्रम में कॉलेज मैनेजमेंट से शुभम तायल , डायरेक्टर डॉ शक्ति कुमार , डीन इंजीनियरिंग डॉ विजय अठावले विधार्थियो को प्रोत्साहित करने पहुंचे | रतनदीप अनेजा , डॉ दिनेश वर्मा , डॉ अखिलेश मिश्रा , डॉ आर सी शर्मा ने प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाई |

इवेंट कोऑर्डिनेटर डॉ अंकुर सबरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि फाइनल राउंड में सभी टीमों को गिरधर हैंडलूम की एक समस्या के बारे में अवगत करवाया गया और सभी टीमों ने प्रेजेंटेशन के जरिए समाधान दिए |

बी.बी.ए विभाग की टीम के सिमरन , मोहित और काजल ने प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया , बी.टेक के लकी , यशिका , जितेंदर दूसरे स्थान पर रहे और एम.बी.ए के अंकुश , साक्षी, स्वाति और जहान्वी ने तीसरा स्थान हासिल किया |

मैनेजमेंट और विभागाध्यक्ष डॉ अखिलेश मिश्रा ने सभी विजेताओं को बधाई दी और तीनों टीम के विधार्थियो को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया |

इस अवसर पर डॉ दलबीर, विकास त्यागी , डॉ संदीप , मैडम सोनू , मनीष गुलयानी , मोहन ठकराल , विकास नैन , विकास देसवाल , तरुण मिगलानी और निमिष मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *