रसिया डांस देख झूम उठे दर्शक , कलाकारों की जमकर सराहना
बुधवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय , कुरुक्षेत्र द्वारा आर्य पी.जी.कॉलेज पानीपत में
आयोजित करनाल क्षेत्र के 43 वें युवा महोत्सव का दूसरे दिन बड़ी धूमधाम से आगाज हुआ ।
युवा महोत्सव के दूसरे दिन के उद्घाटन सत्र पर बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त
पानीपत ध्रमेंद्र सिंह , आई.ए.एस , बतौर वशिष्ठ अतिथि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ,
कुरुक्षेत्र के परीक्षा नियंत्रक डॉ.हुक्म सिंह , आर्य समाज बड़ा बाजार पानीपत के प्रधान
अजय कुमार गर्ग , समाजसेवी व उधोगपति कशमीरी शिंगला का कॉलेज प्रांगण
में पहुंचने पर आर्य कॉलेज की प्रंबधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिगंला , महासचिव सीए कमल किशोर ,
उप प्रधान यशपाल मित्तल , कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य , वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र शिंगला व कॉलेज प्राचार्य डॉ . जगदीश गुप्ता ने
पुष्पगुच्छ , शॉल व स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत कर अभिनंदन किया ।
वहीं महोत्सव के सायंकालीन सत्र में बतौर वशिष्ठ अतिथि उधोगपति व समाजसेवी सुधीर जिंदल ,
अतुल मित्तल ने शिरकत कर उत्सव की शोभा बधाई ।
आर्य कॉलेज में युवा महोत्सव के दूसरे दिन प्रतिभागियों की शानदार प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया ।
👉उपायुक्त पानीपत ध्रमेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में युवा महोत्व के आयोजकों
व सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर शानदार आयोजन की भरपूर प्रशंसा की ।
उन्होंने कोरोना काल से उभरे हुए नए वातावरण को खुशी के माहौलसे जीने के लिए आह्वान किया ।
साथ ही सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शैक्षणिक के साथ साथ सांस्कृतिक
व खेलों के क्षेत्र में भी बढ़चढ़ कर भाग लेने से सर्वांगीण विकास होता है सभी क्षेत्रों में
बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि पूरे विश्व के मुकाबले भारत देश ने
तत्परता से कोरोना महामारी का डटकर मुकाबला किया है हमारे देश में बेहतर
खान पान के कारण इम्युनिटी पावर भी मजबूत है