जन समस्याओं को दूर करने के लिए हम दृढ़ संकल्पित :दुष्यंत भट्ट
भाजपा संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता जन समस्याओं को दूर करने के लिए दृढ़ संकल्पित है
और हम इन समस्याओं को दूर करके ही दम लेंगे यह बात वरिष्ठ उपमहापौर दुष्यंत भट्ट ने हरी नगर
में पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन करते समय कहीं वार्ड नंबर 24,25 और 26 के लिए हरी नगर
में पोस्ट ऑफिस खोला गया है। अब आम जनमानस को मैन पोस्ट ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं होगी,
पोस्ट ऑफिस से जुड़े हुए हर कार्य अब यहीं पर होंगे।
भट्ट ने कहा कि आने वाले समय के अंदर भी हम समस्याओं को चुन चुन कर समाप्त करेंगे।
नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए हम पहले से ही दृढ़ संकल्पित है,
और वहां पर लगातार इस प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं कि नगर निगम में भ्रष्टाचार खत्म हो दलालों से
आम जनता को मुक्ति मिले और तय समय सीमा पर जनता के काम हो क्षेत्र के लोगों
की जिम्मेवारी सबसे ज्यादा बन जाती है कि हम पूरे समस्त समाज का भला और समाज में
फैले हुए व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त कर
के लोगों को साफ-सुथरी छवि का प्रशासन दे सकें।
सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजनाएं चल रही है जो गरीब लोगों के भले के लिए
हैं उन योजनाओं का लाभ लें उनके बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करके अन्य लोगों का भी भला करें।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सबवेजीत सिंह एसपी विजय गिरी जितेंद्र, सुभाष शर्मा,
ओम प्रकाश शर्मा, सुरेश कुमार,सुनील, मनोज शर्मा ,विजय शर्मा, विजय गिरी ,
रविंद्र शर्मा ,कृष्ण पांचाल, लीला चौधरी, सावित्री देवी, रमेश शर्मा, मनोज शर्मा,
दीपक सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद थे