ट्रैक्टर ट्राली के पीछे लाइट नहीं तो reflector टेप अति आवश्यक – अर्चना गुप्ता
यातायात नियम पालन भी देश भक्ति से कम नहीं.. अर्चना गुप्ता
पानीपत
सडके लाल नहीं काली ही अच्छी लगती. खून व्यर्थ ना अपितु इसे से किसी का जीवन
बचाये ये शब्द जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने राजा खेड़ी गांव के राजकीय
मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मे सफाई व यातायात सुरक्षा विषय पर
मुख्य वक्ता के तौर पर कही.
डॉ अर्चना ने कहा की यातायात के नियमों का पालान ना करने के कारण ने जाने
कितनी जिन्दगिया असमय काल के मुँह मे समा जाती हैँ. कितने ही लोग अपंग हो
अभिशप्त जीवन जीवन जीने को मजबूर हो जाते हैँ. यदि हम इन नियमों का सही से पालन
करे हमें स्वयं को व अन्य को सुरक्षित रख सकते हैँ. यातायात नियम पालन भी देश भक्ति से
कम नहीं हैँ.
डॉ अर्चना ने कहा की ज़ब आपकी आयु 18वर्ष की हो तभी आप वाहन चलाये.
इसका कारण बताते हुऐ कहा की इस आयु मे हम निर्णय लेने मे परिपक्व हो जाते
हैँ जो वाहन चलाने के लिए आवश्यक हैँ. दू पहिया वाहन हेममेंट पहन कर चलए.
लाल बती जंप ना करे. डॉ अर्चना ने कहा की अधिकतर दुर्घटना तेज गति के कारण होती हैँ
इसलिए वाहन को निर्धारित गति सीमा मे ही चलाये.
उन्होने कहा की लड़कियों अपने काम हेतु जैसे टूशन जाने हेतु अपना वाहन चलना जरूर सीखे
ताकि किसी पर निर्भर ना रहे. आत्मनिर्भरता का बोध हो. डॉ गुप्ता ने लेंगिक समानता पर जोर
दिया कहा की लड़की लड़के मे कोई भेद नहीं हैँ सब समान हैँ.
इसके साथ ही डॉ अर्चना ने कहा की स्वछता भगवान का रूप हैँ हम अपने आस पास सफाई रखे.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के स्वछता अभियान का भी जिक्र किया.