‘जल जीवन मिशन’ योजना हर गाँव में किया जा रहा है भरपूर प्रचार और प्रसार
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विगत 15 अगस्त 2019 को ‘जल जीवन मिशन’ योजना
की जो घोषणा की थी उस का हरियाणा प्रदेश में काफी प्रभाव दिखाई दे रहा है।
इस के लिए हर गाँव में भरपूर प्रचार और प्रसार किया जा रहा है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग हरियाणा द्वारा यह मिशन जोरों पर चल रहा है।
आज भी जिला पानीपत के गांव पसीना खुर्द, पसीना कलां, शिमला गुजरान, ताजपुर
तथा गाँव बिहोली के राजकीय विद्यालयों में जन स्वास्थ्य विभाग के बी.आर.सी. श्री होशियार सिंह
के नेतृत्व में एक टीम पहुँची व प्रत्येक विद्यालय में बच्चों को इस मिशन के प्रति जानकारी देते हुए
उन्होंने जल की स्वच्छता के प्रति पूर्ण विवरण देते हुए समझाया कि हरियाणा सरकार द्वारा
उपलक्ष्य में हर गाँव में, हर घर में, स्वच्छ पेय जल पहुँचा रही है
जिसमें आप सब का सहयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पानी का व्यर्थ में बहाना भी
अभिशाप है और पानी का न मिलना भी परेशानी पैदा करता है। इस लिए हम सब मिलकर
इस विशाल योजना का लाभ उठायें। उन्होंने बच्चों में प्रतियोगिता भी करवाई एवं हर विद्यालय
में विजेता बच्चों को पुरस्कार भी बांटे। श्री होशियार सिंह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री
श्री मनोहर लाल खट्टर ने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए जून 2022 तक का समय रखा है
इसे पूरा करने हेतु आप सब का सहयोग जरूरी है। स्वच्छ पानी ही निरोगिता देता है।
इस अवसर पर विद्यालयों के अध्यापकों ने भी पूरा सहयोग दिया तथा उनकी टीम में आए
जसबीर सिंह, अनुज देशवाल व अशोक शर्मा ने भी स्वच्छ जल के प्रति जानकारी दी।
पानी को टैस्ट करने के लिए टैस्ट टयूब भी बांटी गई। इस अवसर पर सक्षम
कार्यकर्ता कौशिकी एवं रितु ने भी इस मिशन को सफल बनाने में भरपूर योगदान दिया