प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेक्टर-25 में स्थित उप सेवा केंद्र की ओर से निकाली गईशोभायात्रा
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेक्टर-25 में स्थित उप सेवा
केंद्र की ओर से एक शोभायात्रा निकाली गई।
ब्रह्माकुमारी अंजू बहन के नेतृत्व में यह शोभायात्रा आने वाली महाशिवरात्रि
के उपलक्ष्य में निकाली गई है।
इस मौके पर सेक्टर 25 की पार्षद शंकुतला गर्ग, बीके ज्योति बहन,
बीके अनिता बहन व सचिन भाई सहित सैकड़ों ब्रह्मा वत्सों ने हिस्सा लिया।
यह शोभायात्रा मित्तल मेगा मॉल से होते हुए हनुमान मंदिर तक जाकर,
फिर सेक्टर 25 की सभी सड़कों पर घूमते हुए वापस सेवा केंद्र पर पहुंची।
वहाँ शिव निराकार का प्रतीक झंडा भी फहराया गया।
बीके ज्योति बहन ने बताया कि हमारा शोभायात्रा निकालने का एकमात्र
लक्ष्य यही है कि लोगों को शिवरात्रि का महत्व बताएं और उनमें
आध्यात्मिकता के प्रति जागृति लाएं