एम एस एम ई द्वारा पाईट में जागरूकता कार्यक्रम
पाईट कॉलेज के एम बी ए और इंजीनियरिंग के विधार्थियो के लिए भारत सरकार (सूक्ष्म लघु एवं माध्यम उद्यम मंत्रालय) के अंतर्गत एम एस एम ई -विकास संस्थान , करनाल द्वारा दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के ईडी सेल के अध्यक्ष डॉ सौरभ गर्ग और विभागाध्यक्ष डॉ अखिलेश मिश्रा और उनकी टीम द्वारा किया गया | सुनील कुमार , सहायक निदेशक एम एस एम ई -विकास संस्थान , करनाल ने विधार्थियों को कार्यक्रम का उद्देश्य समझाते हुए बताया कि छात्रों को सरकार द्वारा चल रही सभी योजनाओं का ज्ञान होना चाहिए और उन्हें उन योजनाओं का फायदा उठाना चाहिए |
उन्होंने स्टार्ट अप और लघु उधोगों से संबन्धित सभी स्कीम की प्रेजेंटेशन दी और विधार्थियों को समझाया कि किस तरह से इन परियोजनाओं के जरिए सरकारी मदद ली जा सकती है | कॉलेज के वाईस चेयरमैन राकेश तायल ने भी सभी विधार्थियो को संबोधित करते हुए कहा कि एम एस एम ई मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाएँ उनके लिए बहुत
फायदेमंद है यहां तक डिग्री के साथ चलते भी विधार्थी इन योजनाओं के चलते एंटरप्रेन्योर बन सकते है |
पंजाब नेशनल बैंक , पानीपत की प्रबंधक गीतांजली ने भी बैंकों द्वारा दी जा रही वित्तीय सहायताओं के बारे में पूरी जानकारी दी | परवीन कुमार , जिला उद्योग केंद्र , पानीपत ने अपने विभाग की जानकारी विधार्थियों को देते हुए बताया कि उनके यहां कौन कौन सी योजनाएँ चल रही है | खादी ग्रामोद्योग के अधिकारी अनिल वशिष्ट ने ग्रामीण उद्योगों के बारे में सभी विधार्थियो को बताया |
रचना त्रिपाठी , सहायक निदेशक , एम एस एम ई -विकास संस्थान , करनाल ने विधार्थियों को एम एस एम ई इकाइयों को शुरू कैसे किया जाए, बिज़नेस प्लान कैसे तैयार किया जाए , मार्केटिंग कैसे हो , ग्लोबली कैसे बिज़नेस को बढ़ाया जाए इन सभी विषयों पर प्रकाश डाला | कॉलेज के सुपर -30 बैच के मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग के विधार्थियों ने सभी अधिकारियो के समक्ष अपने बिज़नेस प्लान भी प्रेजेंट किए |
मेंबर बी ओ जी शुभम तायल ने एम एस एम ई के सभी अधिकारियों को प्लांटर देकर उनका आभार प्रकट किया | प्रोफेसर डॉ आर सी शर्मा ने ईडी सेल के अध्यक्ष डॉ सौरभ गर्ग और विभागाध्यक्ष डॉ अखिलेश मिश्रा कार्क्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी | डॉ विजय अठावले , सोनू कुमारी , संदीप सिंह बिंद्रा , मनदीप कौर , ख्याति , तनु शर्मा , योगिता , मनीष गुलयानी , डॉ दलबीर , डॉ मोहन कुमार , विकास नैन , डॉ संदीप जांगड़ा , अरुण राणा , मोहित सिंघल , भूपिंदर आदि शिक्षक भी कार्यक्रम का हिस्सा बने |