कला-संस्कृतिधर्म-अध्यात्मपानीपतहरियाणा

भारत की पहली बेटी एडवोकेट अनुराधा भार्गव ने गुरु तेग बहादुर की मुहिम शुरू कर सर्व समुदाय के हित में ऐतिहासिक जीत दर्ज की – मोइनुद्दीन काजी

हरियाणा राज्य के करनाल जिले की रहने वाली एडवोकेट अनुराधा भार्गव ने गुरु तेग बहादुर की एक मुहिम देश और विदेश में चलाई है कि गुरु तेग बहादुर का जीवन घर घर पहुंचे उनकी इस मुहिम से प्रभावित होकर बू अली कलंदर शाह दरगाह में उनका मान सम्मान करने के लिए निमंत्रण देकर बुलाया गया |

इस अवसर पर मोइनुद्दीन काजी स्टेट ऑफिसर वक्फ बोर्ड ने एडवोकेट अनुराधा का दरगाह अली शाह पर सभी लोगों को साथ लेकर स्वागत किया और कहा कि यह बहुत ही प्यारा देश है और इस देश में सभी जातियों को मिल जुल कर रहना चाहिए जिसकी पहल एडवोकेट अनुराधा भार्गव ने की है यह बहुत ही सराहनीय कदम है, और कह भी सकते हैं कि यह ऐतिहासिक कदम है|

क्योंकि देखिए आज तक राजनीति पार्टियां हमेशा धर्म के ऊपर रोटियां सेकते आई है परंतु एडवोकेट अनुराधा भार्गव ने एक बात को सच कर दिखाया है कि भारत देश में सभी जातियां एक है और सबको मिल जुल कर रहना चाहिए ताकि भारतवर्ष का प्रत्येक देशों में नाम हो हम एडवोकेट अनुराधा भार्गव की गुरु तेग बहादुर की मुहिम में कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ देंगे और पूरा मुस्लिम समाज का समर्थन उनके साथ है|

मोइनुद्दीन काजी ने कहा कि देश के प्रत्येक मुसलमान को इस भारत की बेटी का साथ देना चाहिए ताकि भारत में कोम के नाम पर जो राजनीति करते हैं उनका मुंह तोड़ जवाब दिया जा सके उन्होंने अनुराधा भार्गव की मुहिम की सराहना की और इस अवसर पर मोइनुद्दीन ने दरगाह बू अली शाह कलंदर साहिब में अपने सभी लोगों को लेकर अनुराधा भार्गव का फूलों और गुलदस्ता से स्वागत किया और उनको आश्वासन दिया कि इस भारत देश का प्रत्येक मुसलमान भाई आपके साथ आप की मुहिम में खड़ा है|

इस अवसर पर एडवोकेट अनुराधा भार्गव भावुक हो पड़ी और भावुक होकर उन्होंने कहा कि उनका सपना सच होने जा रहा है कि भारतवर्ष के अंदर सभी जातियां एक होकर भाईचारा स्थापित करेंगी और श्री गुरु तेग बहादुर की मुहिम को आगे बढ़ाने में उनको मुस्लिम समुदाय का भी सहयोग चाहिए था जो कि उनका सपना पूरा हो गया एडवोकेट अनुराधा ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने सभी धर्मों को लेकर उनका सम्मान करना सिखाया है|

गुरु तेग बहादुर ने कभी भी किसी भी जाति या धर्म को देखकर अपनी शहादत नहीं दी उन्होंने सदैव यही कहा है कि धर्म व जाति पाती का ध्यान ना करते हुए सभी से भाईचारा निभाओ और इस देश के लिए यदि अपने प्राण भी देने पड़े तो बिल्कुल भी पीछे नहीं हटना चाहिये और गलत का साथ नही देना चाहिए।

अनुराधा भार्गव ने बताया कि इस मुहिम के चलते उनको हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी जातियों का समर्थन मिल रहा है और उनको गुरु तेग बहादुर की मुहिम को आगे बढ़ाने में बहुत हौसला मिला| इस अवसर पर उन्होंने मोइनुद्दीन व दरगाह में सभी लोगों का तहे दिल से धन्यवाद किया और उन्होंने उनसे वायदा भी किया कि सभी समुदाय को साथ लेकर देश में एक नई क्रांति लाएंगे ताकि हमारा प्यारा भारतवर्ष महान बन सके|

अनुराधा भार्गव ने कहा कि खुशी की बात तो यह है वहां के मुस्लिम समुदाय के शिमला गुजरान के रहने वाले मनोहर हसन गुर्जर ने गुरु तेग बहादुर ब्रिगेड से जुड़ने की इच्छा जाहिर की तभी अनुराधा भार्गव ने जो कि गुरु तेग बहादुर ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं उन्होंने मनोहर हसन गुर्जर को पानीपत का युवा अध्यक्ष बना दिया और कहा कि गुरु तेग बहादुर ब्रिगेड से हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी पदाधिकारी बनाए जाएंगे इस अवसर पर अनुराधा भार्गव समेत उनकी गुरु तेग बहादुर ब्रिगेड के पदाधिकारी भी वहां पहुंचे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *